अर्ध्दहलासन
नमस्कार दोस्तो आज हम आपको अर्ध्दहलासन के बारे में
बतायेंगें | इसके फायेदे और इसे करने का तरीका, यह आसन बहुत ही आसान और एक साथ कई
बीमारियों का नाश करता है | देखा गया है की इसके निरंतर अभ्यास से पेट सम्बन्धित
सभी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है |
सावधानी :
>कभी भी पैर को झटके के साथ निचे न रखे,
>जिसके कमर में दर्द रहता हो, वो एक-एक पैर से बरी-बरी इस आसन का अभ्यास करे, दोनों पैर सा न करे |
लाभ:
1.यह आसन आँतों को मजबूत और निरोगी बनता है |
2.कब्ज-गैस को ठीक करता है और पाचन-तंत्र को मजबूत करता है
|
3.इस आसन से जंघा और पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं |
4.श्वास रोग में भी उपयोगी है |
5.पेट की चर्बी को कम करता है |
दोस्तों अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो मेरे ब्लॉग को subscribe, share और follow करे, जय हिन्द
0 Comments